आओ अंग्रेज़ी सीखें -4

So as to (ताकि) -: उद्देश्य या परिणाम किसी ऐसे शब्द समूह से बताया जा रहा हो जिसके शुरू में कोई verb हो ।
1.उसने दस रूपए भेजे ताकि उसे आवेदन पत्र मिल सके । -He sent ten rupees so as to get the application form.
2.हम कतार में खड़े हुए ताकि टिकट खरीद सकें । - We stood in a line so as to purchase tickets.
3. She was standing in the sun so as to dry her hair.
SO (इसलिए) -: दो Clause जिसमें एक कारण और दूसरा परिणाम होता हो । कारण को मुख्य रूप से बताया जाता है ।
जैसे - The shop had closed. (कारण) - I could not purchase anything. (परिणाम)
*Because the shop had closed,I could not
Purchase anything.
(क्योंकि दुकान बंद हो चुकी
थी मैं कोई सामान नहीं ले सका ।इस तरह के sentence में कारण बताया जा रहा है अतः ये
Because /since/for से बनाऐ जाते हैं ।)
*The shop had closed,so I could not
purchase anything.
( दुकान बन्द हो चुकी थी इसलिए मैं कोई सामान नहीं
ले सका । इस तरह के वाक्य में परिणाम होना बताया
है ।)

Comments

Popular posts from this blog

Acknowledgement sample for school project

Adjective : degrees of comparison