fan floatation method झाग उत्प्लावन विधि

झाग या फेन उत्प्लावन विधि
(Froth floatation process)
—सल्फाइड अयस्कों का सान्द्रण इस विधि द्वारा किया जाता है। एक बड़े आयताकार बतन में यूकेलिप्टस का
तेल (Eucalyptus oil) या चीड़ का तेल और पानी भरकर उसमें बारीक पिसा अयस्क डालकर तेजी से हवा प्रवाहित की जाती है।सल्फाइड अयस्क तेल के साथ झाग बनाकर ऊपर तैरने लगता है, जिसे निकालते जाते हैं। अशुद्धियाँ तली में बैठ जाती हैं। इस विधि द्वारा कॉपर पायराइट (CuFeS,), जिंक ब्लेण्ड, गैलेना आदि सल्फाइड अयस्कों का सान्द्रण किया जाता है ।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Acknowledgement sample for school project

सोलर कुकर की संरचना structure of solar cooker

Adjective : degrees of comparison