DNA FINGER PRINTING

BIO MOLECULES
DNA FINGER PRINTING
प्रत्येक व्यक्ति की अंगुलियों के निशान अर्थात फिगरप्रिंटस विशिष्ट (Uniqe) होते है और
बहुत समय से व्यक्ति के पहचान के लिये प्रयुक्त होते हैं।
किन्तु शल्य चिकित्सा द्वारा इन्हें बदला जा सकता है। इसी तरह DNA में क्षारकों का क्रम भी प्रत्येक व्यक्ति को लिये विशिष्ट (Uniqe) होता है और इसके बारे में जानकारी को DNA FINGER PRINTING कहते हैं।
               ये प्रत्येक कोशिका के समान होते एवं परिवर्तित नहीं किये जा सकते । अत आजकल इन्हें पहचान के प्रयुक्त किया जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

Acknowledgement sample for school project

सोलर कुकर की संरचना structure of solar cooker

Adjective : degrees of comparison