12th mp board chemistry imp questions
(3 मार्क्स ) questions
विलयन
1.अप सामान्य अणु संख्यक गुणधर्म किसे कहते हैं ? 2.अणु संख्यक गुणधर्म कितने प्रकार के होते हैं ? 3.धनात्मक और ऋणात्मक विचलन में अंतर लिखिए । 4.परासरण दाब क्या है?
5.परासरण दाब के लिए वांट हाफ़ गुणांक क्या है?इसकी उपयोगिता लिखिए ।
6.विलयन की परिभाषा और सांद्रता के आधार पर वर्गीकरण कीजिए।
7.स्थिर क्वाथी मिश्रण क्या है ?इसके प्रकार और कार्य लिखिए ।
8.एन्टी फ्रिज क्या है उदाहरण सहित समझाइये । 9.वाष्प दाब,वाष्प दाब में अवनमन एवं वाष्प दाब में आपेक्षिक अवनमन को समझाइये ।
10.परासरण दाब के मापन की बर्कले हार्टले विधि का सचित्र वर्णन ।
11. बर्कले एवं हार्टले विधि के लाभ लिखिए। 12.क्वथनांक के उन्नयन तथा आण्विक द्रव्यमान में संबंध दीजिए।
13. असामान्य असंख्यक गुणों के मान असामान्य होने के कारण आण्विक द्रव्यमान असामान्य होते हैं, कारण लिखिए।
14.राउल्ट का नियम क्या है इसका गणितीय व्यंजक लिखिए
15.हिमांक में अवनमन क्या है ?
16.क्वथनांक में उन्नयन क्या है ?
17.अवाष्पशील पदार्थ मिलाने से विलयन का क्वथनांक क्यों बढ़ जाता है समझाइये ।
18.वांट हाफ गुणांक क्या है इसकी उपयोगिता बताइये ।
19.मोलरता एवं मोललता में अंतर लिखिए। 20.नॉर्मलता की परिभाषा लिखिए सूत्र सहित। 21.आदर्श और अनआदर्श विलयन में अंतर लिखिए । 22.आण्विक द्रव्यमान की परिभाषा लिखिए । 23.असामान्य अणु संख्यक गुणों के मान आसामान्य होने के कारण उनके अणु द्रव्यमान आसामान्य क्यों हो जाते हैं?
24.वान्ट हाफ़ समीकरण लिखिए और इसकी सहायता से अणुभार ज्ञात करने का सूत्र लिखिए ।
25.मोल प्रभाज को समझाइये ।
26.परिभाषा लिखिए :- नार्मलता, फ़ार्मलता,हेनरी का नियम, ppm , मोलरता, मोललता,मोलल क्वथनांक उननयन स्थिरांक,मोलल हिमांक अवनमन स्थिरांक । 27. एक विलयन के 0.36 ग्राम ग्लूकोज 100 ग्राम जल में विलेय है। उस विलयन का क्वथनांक ज्ञात कीजिये। (उस जल के लिये K, = 0.52 km-1) 28.एक सुक्रोस के विलयन में 68.4 ग्राम सुक्रोस 1000 ग्राम जल में विलय है तो उस विलयन का क्वथनांक ज्ञात कीजिए ।(जल का क्वथनांक =373k, Kb=0.52 Km-1 . सुक्रोस का अणु द्रव्यमान = 343 )
29.298 k ताप पर जल का वाष्प दाब 23.75 mm Hg है 5%यूरिया के जलीय विलयन का इसी ताप पर वाष्प दाब क्या होगा ।
30.100 ग्राम जल में 1 ग्राम NaCl विलेय कर विलयन बनाया गया।जल का मोलल अवनमन स्थिरांक 1.8544 gm mol-1 हो तो NaCl के वियोजन की मात्रा ज्ञात कीजिए । (NaCl विलयन के लिए हिमांक में अवनमन= 0.6044)
31.सुक्रोस के 100 मिली विलयन में 6.84 ग्राम सुक्रोज विलय है तो 20℃ पर उसका परासरण दाब क्या होगा ? (R=0.082 लीटर वायुमण्डल K-1 मोल-1 तथा सुक्रोस का अणुभार=342) 32.
(NH4)3 PO4 ka prasarn dab kaise pta kre method
ReplyDelete