12th mp board Chemistry imp questions

12th रसायन के 2 अंकों के संभावित प्रश्न
जैव अणु
--------------
1. प्रोटीन के विकृति करन से आप क्या समझते हैं?
2. DNA और RNA में अंतर लिखिए ।
3. विटामिन ए , बी, सी और डी की कमी से होने वाले रोग बताइये ।
4. निम्न विटामिनों के कार्य बताइये I. विटामिन A ii. विटामिन D iii. विटामिन E iv. विटामिन K
5. प्रोटीन की कमी से होने वाले दो रोग लिखिए ।
6. एंजाइम क्या है?
7. एंजाइम की कमी से होने वाले दो रोग लिखिए ।
8. a एमीनो अम्ल और प्रोटीन में अंतर लिखिए ।
9. दो एन्जाइमों के नाम और कार्य लिखिए । (science.master.peperonity.com)
10. जल में घुलनशील विटामिनों के नाम और उनकी कमी से होने वाले रोग लिखिए ।
11. इंसुलिन इंजेक्शन द्वारा क्यों ली जाती है ?
12. ज्विटर आयन किसे कहते हैं ?
13. जैव अणु की परिभाषा और उदाहरण लिखिए । 14. कोई चार प्रोटीनों के नाम और कार्य लिखिए ।
15. वसा में घुलनशील प्रोटीनों के नाम और कार्य लिखिए ।
16. प्रोटीन की कमी से होने वाला रोग क्या है तथा उनका शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है समझाइये ।
17. विटामिनों के नाम, स्त्रोत , सूत्र और कमी से होने वाले रोग लिखिए । (science-master-itarsi.business.site)
18. पेप्टाइड बंध क्या है ?
19. हीमोग्लोबिन क्या है ? इसका शरीर में क्या कार्य है ?
20. ATP क्या है ? यह कैसे कार्य करता है ?
21. एंजाइम की विशेषतायें बताइये ।
22. निम्न के स्त्रोत और कार्य बताइये :- i. प्रोटीन ii. कार्बोहाइड्रेट iii. वसा iv. केल्शियम (anuraghanotiya.blogspot.com)
23. एंजाम के औद्योगिक उपयोग लिखिए ।
24. एमाइड और पेप्टाइड बंध क्या है?
25. संरचना के आधार पर प्रोटीनों का वर्गीकरण कीजिए ।
26. न्युक्लीओटाइड और न्युक्लीओसाइड क्या है ? 27. कार्बोहाइड्रेट क्या है ?
28. जल में घुलनशील विटामिनों के नाम और उनकी कमी से होने वाले रोग लिखिए ।
29. निम्न के कार्य लिखिए :- i. प्रोटीन ii. कार्बोहाइड्रेट iii. वसा iv. कैल्शियम
30. न्युक्लियक अम्ल पर टिप्पणी लिखिए ।
31. कार्बोहाइड्रेट का वर्गीकरण लिखिए ।
32. प्रोटीन का वर्गीकरण उदाहरण सहित लिखिए । 33. निम्न की कमी से होने वाले दो रोग बताइये :- 1. प्रोटीन 2. कार्बोहाइड्रेट 3. वसा 4. खनिज लवण
34. वसा में घुलनशील विटामिनों के नाम ,स्त्रोतऔर कमी से होने वाले रोग लिखिए ।
35. ग्लोब्युलर प्रोटीन और फाइबर्स प्रोटीन में अन्तर लिखिए ।
36. पॉलीपेप्टाइड क्या है ?
37. इंसुलिन मुँह के द्वारा नहीं ली जाती है बल्कि इंजेक्शन द्वारा ली जाती है क्यों ?
38. एनोमर क्या है ?
39. मरसरिकरण क्या है ?
40. खिलाड़ियों को अनाबोलिक स्टिरॉयड लेने पर प्रतिबंध क्यों है ?
41. विटामिन और हार्मोन्स में दो अन्तर लिखिए । me42. कुछ जानवर जुगाली करते हैं क्यों ?
43. इन्वर्ट शुगर क्या है ?
44. संविभव बिंदु क्या है ?
45. एमिनो अम्ल क्या है?आवश्यक एमिनो अम्ल को उदाहरण सहित समझाइये ।
उप सहसंयोजी रसायन
-------------------------------
1. द्विक लवण और संकुल लवण में अंतर लिखिए ।
2. आयनन समावयवता क्या है ? उदाहरण सहित समझाइये।
3.कार्ब धात्विक यौगिक को उदाहरण सहित समझाइये 4. किलेट क्या है उदाहरण सहित समझाइये ।
5. टिप्पणी :- १. जिस्से लवण २. फेरोसीन
6. वर्नर के सिद्धांत को समझाइये ।
7. ऋण आयनिक ,धन आयनिक और उदासीन संकुल के उदाहरण लिखिए ।
8. ज्विटर आयन क्या है ? समझाइये ।
9. ग्रिगनार्ड अभिकर्मक क्या है उदाहरण सहित समझिए ।
10. K4[Fe(CN)6] में आयरन की प्रभावी परमाणु संख्या की गणना कीजिए ।
11. EAN क्या है उदाहरण सहित समझाइये ।
12. लिगेण्ड क्या है उदाहरण सहित समझाइये ।
13. उप सहसयोजन संख्या क्या है उदाहरण सहित समझाइये । [sai kripa coaching classes on google ]
14 . ज्यामिति समावयवता को उदाहरण सहित समझाइये ।
15. बंधन समावयवता को उदाहरण सहित समझाइये । 16. कार्ब धात्विक यौगिकों के उपयोग लिखिए ।
17. उप सह संयोजी यौगिकों के उपयोग लिखिए ।
18. समन्वय संख्या क्या है ?
19. हाइड्रेट समावयवता उदाहरण सहित समझाइये । 20. उप सह संयोजी यौगिकों के महत्व लिखिए ।
21. किलेट के महत्व लिखिए ।
22. उप सहसंयोजी समावयवता उदाहरण सहित समझाइये ।
23. जिगलर नाटा और विल्किंसन उत्प्रेरक के उपयोग लिखिए । 24. IUPSC नाम लिखिए :-
* K2[ Pt Cl6]
* [Co (NH3)6] Cl3
* K3 [Fe (CN)6]
* [ Ni (CO)4]
* K2 [ Hg I4]
* H2 [Cu (Cl)4 ]
* [Ag (NH3)2]Cl
{and so on .....}

Comments

Popular posts from this blog

Acknowledgement sample for school project

Adjective : degrees of comparison