Electro-plating विद्युत लेपन
विद्युत लेपन - विद्युत् धारा के रासायनिक प्रभाव द्वारा एक धातु की सतह पर किसी दूसरी उत्कृष्ट धातु की परत चढ़ाने (लेपन करने) की प्रक्रिया को विद्युत् लेपन कहते हैं । काँच के बीकर में उचित विद्युत अपघट्य लेकर जिस धातु का लेपन करना होता है उसे कैथोड के स्थान पर तथा जिस धातु पर लेपन करना होता है उसे एनोड के स्थान पर लटका देते हैं । परिपथ में विद्युत धारा प्रवाहित करने पर कैथोड पर रखी धातु घुलने लगती है तथा उसकी परत एनोड पर रखी वस्तु पर जमने लगती है । इस प्रकार एक धातु पर दूसरी धातु की परत चढ़ा सकते हैं ।