विद्या भारती मध्य प्रान्त

विद्या भारती मध्य भारत प्रांत की प्रचार विभाग की कार्यशाला दिनांक 14 अक्टूबर 2017 को सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान भोपाल में आयोजित की गई। उद्घाटन सत्र में प्रांतीय संगठन मंत्री श्री हितानंद शर्मा ने "प्रचार विभाग की आवश्यकता एवं सावधानीया" इस विषय पर मार्गदर्शन किया । उद्घाटन सत्र में प्रांत प्रमुख श्री राम भावसार एवं क्षेत्रीय कंप्यूटर शिक्षा प्रमुख श्री राकेश शर्मा उपस्थित रहे , प्रांत प्रचार प्रमुख श्री चंद्र हंस पाठक ने अतिथियों का परिचय करवाकर कार्यशाला की भूमिका प्रतिभागियों के समक्ष रखी। प्रचार विभाग की आयोजित हुई कार्यशाला में दूसरे सत्र में श्री मनोज पटेल (माखनलाल विश्वविद्यालय में प्रोड्यूसर) ने "सोशल मीडिया मे विद्या भारती के कार्यकर्ताओं की भूमिका" पर प्रकाश डाला एवं सोशल मीडिया में क्या सावधानियां रखी जानी चाहिए क्या करें क्या ना करें इस विषय को बड़ी आधुनिक प्रासंगिकता के साथ प्रतिपादित किया। तृतीय सत्र में श्री दीपक अग्निमित्र ने "समाचार पत्र संवाददाता संपर्क एवं मीडिया प्रबंधन" विषय पर मार्गदर्शन किया एवं फोटोग्राफी किस प्रकार प्रचार विभाग में सहायक है इस विषय के ट्रिक बताएं । चतुर्थ एवं समापन सत्र में "समाचार पत्र लेखन कौशल" पर मुख्य वक्ता स्वदेश ग्वालियर के प्रबंध संपादक श्री अतुल तारे ने प्रकाश डाला एवं प्रेजेंटेशन के माध्यम से श्री दीपक जी ने विषय को प्रस्तुत किया। समापन सत्र में प्रांतीय संगठन मंत्री श्री हितानंद जी शर्मा एवं देवगिरी एवं विदर्भ प्रांत के संगठनमंत्री श्री शैलेश जी भी उपस्थित थे आभार ज्ञापन के बाद शांति मंत्र के साथ कार्यशाला का समापन हुआ। विद्या भारती का यह प्रकल्प जारी रहेगा ।

Comments

Popular posts from this blog

Acknowledgement sample for school project

Adjective : degrees of comparison