असली और नकली

एक आध दिन बाद पूरा मीडिया एक ही खबर दिखायेगा: इंदौर में 500 किलो नकली मावा पकड़ा गया... मथुरा में 2500 लीटर नकली दूध बरामद... जोधपुर में नकली खोये की खेप पकड़ी गयी है.. मध्य प्रदेश में मिठाई में मिलावट का कारोबार... फिर मीडिया वाले बोलेंगे : हम लेते हैं बस 2 मिनट का ब्रेक, ब्रेक में क्या आएगा? नया कैडबरी चोको बाइट, इसे खाइये और त्यौहार की खुशी मनाइये.. फिर आएगा इस दीवाली with कुरकुरे या Lays, पेप्सी,कोक,मैगी... इस दीवाली अपनो को दीजिए कैडबरी लड्डू। त्यौहार के संग कुछ मीठा हो जाए 2 मिनट बाद..... उदयपुर में अभी-अभी मिलावटी मिठाई बरामद हुई है और आरोपी को पकड़ लिया गया .. क्योंकि कुछ सेक्युलर स्मार्ट लोगों को ये बात बहुत जल्दी समझ में आती है कि दूध और खोया में मिलावट है,लेकिन कैडबरी या अन्य उत्पाद में कितना केमिकल मिला है, पेप्सी में कितनी चीनी है, ये समझ में नही आता। जो भी हो एक बात पक्की है कि कुछ कंपनियाँ न्यूज़ चैनलों को पैकेज देती हैं। मिठाईयों में मिलावट है और कैडबरी या अन्य उत्पाद स्वास्थ्य के लिए अच्छे हैं, यह बताकर आपको मिलावटी चीजें खिलाते हैं। दीवाली से पूर्व यही दिखाएंगे न्यूज़ चैनल। मेरा आप से अनुरोध है,अपने नगर कस्बे के मिठाई वालों से और स्थानीय मिष्टान्न भण्डार से ही त्योहारों पर मिठाई खरीदें। जो अधिकतर शुद्ध और बिना मिलावट होती है। #एक_कदम_स्वदेशी.... #एक_दम_स्वदेशी....एक आध दिन बाद पूरा मीडिया एक ही खबर दिखायेगा: इंदौर में 500 किलो नकली मावा पकड़ा गया... मथुरा में 2500 लीटर नकली दूध बरामद... जोधपुर में नकली खोये की खेप पकड़ी गयी है.. मध्य प्रदेश में मिठाई में मिलावट का कारोबार... फिर मीडिया वाले बोलेंगे : हम लेते हैं बस 2 मिनट का ब्रेक, ब्रेक में क्या आएगा? नया कैडबरी चोको बाइट, इसे खाइये और त्यौहार की खुशी मनाइये.. फिर आएगा इस दीवाली with कुरकुरे या Lays, पेप्सी,कोक,मैगी... इस दीवाली अपनो को दीजिए कैडबरी लड्डू। त्यौहार के संग कुछ मीठा हो जाए 2 मिनट बाद..... उदयपुर में अभी-अभी मिलावटी मिठाई बरामद हुई है और आरोपी को पकड़ लिया गया .. क्योंकि कुछ सेक्युलर स्मार्ट लोगों को ये बात बहुत जल्दी समझ में आती है कि दूध और खोया में मिलावट है,लेकिन कैडबरी या अन्य उत्पाद में कितना केमिकल मिला है, पेप्सी में कितनी चीनी है, ये समझ में नही आता। जो भी हो एक बात पक्की है कि कुछ कंपनियाँ न्यूज़ चैनलों को पैकेज देती हैं। मिठाईयों में मिलावट है और कैडबरी या अन्य उत्पाद स्वास्थ्य के लिए अच्छे हैं, यह बताकर आपको मिलावटी चीजें खिलाते हैं। दीवाली से पूर्व यही दिखाएंगे न्यूज़ चैनल। मेरा आप से अनुरोध है,अपने नगर कस्बे के मिठाई वालों से और स्थानीय मिष्टान्न भण्डार से ही त्योहारों पर मिठाई खरीदें। जो अधिकतर शुद्ध और बिना मिलावट होती है। #एक_कदम_स्वदेशी.... #एक_दम_स्वदेशी.... यह लेख मेरा स्वयं का नहीं है परन्तु एक भारतीय होने के नाते इसे आप तक पहुंचा रहा हूं ।

Comments

Popular posts from this blog

Acknowledgement sample for school project

Adjective : degrees of comparison