विरंजक चूर्ण का उत्पादन
प्रचलित नाम - विरंजक चूर्ण (Bleaching Powder) रासायनिक सूत्र - CaOCI2 ,
रासायनिक नाम - कैल्शियम ऑक्सीक्लोराइड
उत्पादन :- शुष्क बुझे हुए चूने पर क्लोरीन गैस प्रवाहित करके उत्पादन किया जाता है ।
Ca(OH)2 + CI2------> CaOCI2+ H2O
बुझा हुआ चूना क्लोरीन विरंजक चूर्ण
हॉसेनक्लेवर संयंत्र द्वारा विरंजक चूर्ण का उत्पादन :-
(i) इस संयंत्र में लोहे के कई खोखले क्षैतिज
सिलेण्डर होते हैं जिनमें शेफ्ट के साथ
ब्लेड्स लगे होते हैं।
(ii) हॉपर द्वारा- बुझा हुआ चूना क्षैतिज
सिलेण्डर के अंदर डाला जाता है।
(ii) सबसे नीचे वाले सिलेण्डर से CL, गैस
प्रवाहित की जाती है।
' (iv) हॉपर से बुझा हुआ चूना धीरे-धीरे ऊपरी
सिलेण्डर में गिरता है और शैफ्ट की
ब्लेड्स द्वारा आगे बढ़कर नीचे तक
पहुंचता है और ऊपर आती हुई क्लोरीन
गैस के संपर्क में आता है।
(y) बुझा हुआ चूना क्लोरीन गैस से क्रिया
करके विरंजक चूर्ण बनाता है जो सबसे नीचे के सिलेंडर से
प्राप्त कर लिया जाता है।
भेंजने के लिए thank you!
ReplyDeletethanks to you
ReplyDeleteGood
ReplyDeleteNice. thanks for this help
ReplyDeleteIt is good . Thanks for this
ReplyDeletetop science and genral awareness questions for compitative examination
ReplyDeleteNYC
ReplyDeleteNic anurag ji
ReplyDelete