NOBEL CORONA VIRUS - नोबल कोरोना वायरस - एक नज़र
(1) परिचय - कोरोना वायरस (COVID-19) एक संक्रामक रोग है,जिसका पूरा नाम ' कोरोना वायरस डिसीज़ 19' है । यह एक नए तरह के वायरस की वजह से होता है जिसे पहले कभी इंसानों में नहीं देखा गया.(यह पुराने कोरोना वायरस का बिगड़ा रूप है अतः इस पर अभी तक कोई दवाई कारगर साबित नहीं हुई है) इस वायरस की वजह से सांस की बीमारी (जैसे कि फ़्लू) होती है. खांसी, बुखार, और ज़्यादा गंभीर मामलों में न्यूमोनिया होना इस रोग के लक्षण हैं । इस वायरस का प्रभाव कम प्रतिरोधी क्षमता वाले लोगों जैसे 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे,60 से अधिक उम्र के लोग, मधुमेह, अस्थमा और अन्य बीमार लोग जो कम रोग प्रतिरोधी हों उन पर ज्यादा होता है । ( 2) कोरोना कहाँ से आया ? - कोरोना वायरस का सबसे पहला मामला चीन के वुहान शहर में 17 नवंबर 2019 को सामने आया ।इसके बाद दिसंबर तक इसने चीन में कोहराम मचा दिया । लोगों का कहना है कि चीन के वुहान में वायरोलॉजी लैब है जिससे ये वायरस किसी की लापरवाही के कारण बाहर निकल आया ।वहीं कुछ लोग मानते हैं कि चीनी लोग किसी भी जानवर को अपना भोजन बना लेते हैं और चमगादड़ का सूप पीना पसंद करते हैं ,जो कोरोना ...