NARRATION
DIRECT & INDIRCT SPEECH
अंग्रेजी में किसी के कहे हुए वचन को दो प्रकार से प्रकट
कर सकते हैं -
1. यदि किसी व्यक्ति के वही शब्द लिखे जायें जो उसने कहे हैं और उनमें किसी प्रकार की तब्दीली न की जाये तो उसे Direct Speech कहते हैं। जैसे-
Rama said, “She is a good girl.”
यहाँ बोलने वाले के ठीक-ठीक वही शब्द दिये गये हैं।
Direct Speech में निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए
(a) बोलने वाले के असली शब्दों को inverted Commas (“.......") में लिखते हैं।
(b) बोलने वाले के असली शब्दों को Reported Speech कहते हैं।
(c) जो Verb (क्रिया) Reported Speech' के सम्बन्ध
से में कुछ बताता है उसे Reporting verb कहते हैं।"
2. जब हम बोलने वाले के असली शब्दों का प्रयोग नहीं
करते परन्तु उनका तात्पर्य या अर्थ लिखते हैं तो उसे Indirect Speech कहते हैं। जैसे
Rama said that she was a good girl ..?
Indirect speech में निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए
(a)इसमें कोई (inverted commas) नहीं होते।बोलने वाले के ठीक वही शब्द नहीं लिखे जाते। उनमें कुछ परिवर्तन किया जाता है।
(b) Reporting verb के बाद कोई comma नहीं लगाया जाता।
(c) Reported Speech से पहले Conjunction 'that' का प्रयोग होता है।
(d) Riported speech की क्रिया को बदलते हैं।
जब हम Direct Speech को Indirect speech में बदलते हैं तो निम्न बातों का ध्यान रखते हैं जैसे
(1) Said को told में बदल देते हैं। इसी प्रकार
say- tell,
says - tells में बदलते हैं ।
interrogative में said - asked या inquired
Persons में परिवर्तन निम्न रूप में करते हैं :- * I person के Pronoun (I, we, us, our) का परिवर्तन Direct Speech के Subject (कर्ता) के Person के अनुसार होता है।
- Ramu said," I am a brave boy."
- Ramu told that he ( Ramu) was a brave boy.
* II Person के Pronoun (You, Your) का परिवर्तन Object के अनुसार होता है तथा
- Devi said to him , " you are not a good boy ."
- Devi told to him that he was not a good boy .
* IIPerson के Pronoun(he,she, it, her, him) में कोई भी परिवर्तन नहीं होता है।
- Raja said , " He is coming here. "
- Raja told that he was coming there.
(2) निकटता प्रकट करने वाले शब्दों में परिवर्तन निम्नलिखित रूप से किया जाता है
Now - then
This - that
Ago - Before
Tonight - that night
Last night - the previous night
Here - there
These -those
A year Ago - A year before
Today - that day
Tomorrow - the next day
Yesterday - the day before
Just - then
Come here - Go there
Next week - the following week
{ for all changes see the chart }
सभी परिवर्तन समझने के लिए चार्ट देखें
Interrogative Sentences
Direct—Rahul said to Rama, “Is it easy to ride a bicycle ?’ ’
Indirect- Rahul asked Rama if it was easy to ride a bicycle.
Direct-—The bird said to the Prince, “Why are you weeping ?
Indirect-The bird asked the Prince why he
was weeping.
command and Ordes
Direct- father said, “Get Some sleep.”
Indirect - Father told him to get some sleep.
Direct--Hari said to me, "Please help me.”
Indirect--Hari requested me to help him.
Comments
Post a Comment